पटना में बेखौफ बदमाशों ने एक ज्वेलरी शॉप को निशाना बनाया। ग्राहक के रूप में पहुंचे अप’राधियों ने पि’स्टल की नोक पर करीब चालीस लाख के जेवर और नगद लू’ट लिए हैं। एएसपी भानू प्रताप सिंह ने लूट की वारदात की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी में अपरा’धियों की करतूत कैद हो गई है। पुलिस उनकी धर पकड़ के लिए छापेमारी की कार्रवाई कर रही है। उन्होंने 37 से 40 लाख के लू’ट की बात बताई है। इससे पहले छपरा में गुरुवार को एक जेवर दुकान से तीस लाख की लूट पाट की गयी थी। घट’ना सगुना खगौल रोड में जीवा ज्वेलरी दुकान की है। बताया जा रहा है कि बदमाश पांच से छह की संख्या में थे।सगुना मोड़ के पास स्थित जीवा ज्वेलर्स के स्टाफ ने बताया कि सवेरे दो लोग ग्राहक बनकर दुकान में आए और जेवर खरीदने की बात कही। काफी आइटम देखने के बाद कहा कि कुछ बड़ा और हेवी दिखाइए। उसके बाद उन्हें लॉकर से निकालकर सभी रेंज के जेवरात दिखाए गए। थोड़ी देर बाद एक आदमी बोला कि भाभी को बुलाकर ला रहा हूं, यह कहते हुए बाहर निकल गया। वह बाहर निकला और थोड़ी देर में लौटा तो तीन चार लोग और भी थे। अंदर आकर बदमाशों ने पिस्तौल तान दिया और धमकाने लगा कि जो भी गोल्ड का प्रॉडक्ट है उन्हें बाहर निकाल दो। सभी सामान अपने साथ लाए बैग में भर लिया और फरार हो गए। रोहित ने बताया कि भागने से पहले चांदी के जेवर भी ले जा रहे थे लेकिन जब उन्हें चांदी बताया तो छोड़ दिया और धमकाते हुए निकल गए।
इधर छानबीन करने पहुंचे दानापुर एएसपी भानू प्रताप सिंह ने कहा कि लूटपाट की सूचना मिली है। करीब 37 से चालीस लाख की ज्वेलरी और कैश की लूट की गई है। दुकानदार ने अभी तक आवेदन नहीं दिया है। घटना का वीडियो सीसीटीवी में देखा जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पांच की संख्या में बदमाश आए थे। पुलिस उनके भागने की दिशा में चेज कर रही है। इलाके के सभी सीसीटीवी का वीडियो देखा जा रहा है। जल्द ही बदमाशों की पहचान कर ली जाएगी। उसके बाद आगे की विधिसम्मत कार्रवाई पुलिस करेगी।

पटना के दानापुर में ज्वेलरी शॉप में 40 लाख की लू’ट, ग्राहक बनकर आए थे बद’माश
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from NewsMore posts in News »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from STATEMore posts in STATE »
Be First to Comment