70वीं बीपीएससी परीक्षा में धांधली का आरोप लगाकर पिछले कई दिनों से सत्याग्रह कर रहे प्रशांत किशोर अब पटना के मरीन ड्राइव के पास सत्याग्रह करेंगे। इसके लिए पटना जिला प्रशासन की तरफ से उन्हें इजाजत दे दी गई है हालांकि जिला प्रशासन ने कुछ सर्तें भी लगाई हैं। इससे पहले बिना इजाजत के प्रशांत किशोर टेंट सिटी बनवा रहे थे, जिसे जिला प्रशासन ने रोक दिया था।
पटना जिला प्रशासन ने प्रशांत किशोर की मांग पर उन्हें मरीन ड्राइव के पास सत्याग्रह करने की इजाजत दे दी है। जन सुराज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह को पत्र लिखा था और कहा था कि एसडीएम ने मरीन ड्राइव के नजदीक कैंस संचालन पर रोक लगा दिया है, जिससे तत्काल हटाया जाए।
जिसके बाद डीएम ने इस मामले में हस्तक्षेप की और प्रशांत किशोर को सत्याग्रह करने की अनुमति दे दी है। जिला प्रशासन ने शर्त रखी है कि वहां किसी भी तरह से विधि व्यवस्था भंग नहीं होनी चाहिए, अगर ऐसा होता है तो उसके जिम्मेवारी प्रशांत किशोर होंगे। अनुमति मिलने के बाद अब जल्द ही पीके मरीन ड्राइव में आमरण अनशन करते नजर आएंगे।
बता दें कि कोर्ट से बेल मिलने के बाद प्रशांत किशोर पटना के मरीन ड्राइव इलाके में बड़े पैमाने पर सत्याग्रह करने की तैयारी कर रहे थे। इसके लिए मरीन ड्राइव के पास खाली जमीन में पीके की तरफ से टेंट सिटी का निर्माण कराया जा रहा था लेकिन जिला प्रशासन ने उसे अवैध करार देते हुए टेंट सिटी के निर्माण को रोक दिया था। टेंट सिटी बनाने के लिए किसी तरह की कोई अनुमति नहीं ली।
Be First to Comment