मुजफ्फरपुर के सांसद डॉ राज भूषण चौधरी की अध्यक्षता में सदस्यों एवं अधिकारियों के साथ समाहरणालय सभागार में बैठक की गई। जहां अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित कर सरकार की विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं का गुणवत्तापूर्ण एवं ससमय निष्पादन करने का निर्देश दिया।
बैठक में पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से उप विकास आयुक्त द्वारा विभिन्न विभागों के कार्यों, उपलब्धियों की जानकारी दी गई। जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा प्रायोजन योजना के तहत वर्तमान में कुल 501 लाभुकों को स्वीकृति प्रदान की गई है।
वहीं मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की क्वालिटी को मेंटेन करने का निर्देश दिया। मौके पर विधायक दिनेश सिंह, निरंजन राय, बिजेंद्र चौधरी, रामसूरत राय, इसरायल मंसूरी, वंशीधर ब्रजवासी, तथा जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार,नगर आयुक्त विक्रम वीरकर, उप विकास आयुक्त श्रेष्ठ अनुपम सहित कई अन्य अधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित थे।
Be First to Comment