दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के एक बयान से बिहार की सियासत गर्म हो गई है। बीजेपी, जेडीयू समेत एनडीए फोल्डर के नेता केजरीवाल पर हमला कर रहे हैं। जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष(कार्यकारी) संजय झा ने ट्वीट कर केजरीवाल की इस बयान के लिए आलोचना की है। बीजेपी के गिरिराज सिंह, हरिभूषण ठाकुर बचौल समेत कई नेताओं ने इस मुद्दे पर अरविंद केजरी वाल की खिंचाई की है। कहा है कि उन्होंने मेहनतकश और अपने पसीने से दिल्ली में काम करने वाले बिहार-यूपी वासियों का अपमान किया है।सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर संजय झा ने अरविंद केजरीवाल से पूछा है कि बिहार-यूपी के लोगों से आपको इतनी नफरत क्यों है केजरीवाल जी। आपको नहीं भूलना चाहिए कि दिल्ली आपकी जागीर नहीं, देश की राजधानी है, और सभी देशवासियों की है। बिहार-यूपी के लोगों ने अपनी मेहनत और प्रतिभा के बल पर दिल्ली ही नहीं, दुनियाभर में मुकाम हासिल किया है। आपने जो खुद के लिए शीशमहल बनवाये हैं, उसमें दिल्ली में रहने वाले बिहार-यूपी के लोगों के टैक्स के पैसे भी लगे हैं। आपके द्वारा बिहार-यूपी के लोगों का बार-बार अपमान बर्दाश्त के काबिल नहीं है। आपको तुरंत माफी मांगनी चाहिए।
अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि बीजेपी दिल्ली चुनाव के लिए बिहार और उत्तर प्रदेश से लोगों के लाकर फर्जी वोटर तैयार कर रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली एक छोटी सी एसेंबली है। उसमें 13 हजार नए वोटर मात्र 15 दिनों में कहां से आ गए। इतने कम दिनों में वोटर बनने के 13 हजार आवेदन आए हैं। जाहिर है कि बिहार, यूपी और आस पास के राज्यों से लाकर फर्जी वोट बनवाए जा रहे हैं। दिल्ली सरकार इस पर काम कर रही है।
इधर बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा है कि केजरीवाल ने बिहार और यूपी के लोगों को फर्जी बताकर उनका अपमान किया है। इसके लिए पूर्वांचल के लोगों से माफी मांगना चाहिए। पूर्व में भी कहा था कि बिहार-यपू के लोग 500 लेकर दिल्ली आते हैं और पांच लाख का इलाज करवा कर चले जाते हैं।
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी केजरीवाल के बयान की आलोचना की है। उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा है कि केजरीवाल समझ गए हैं कि वे चुनाव हार रहे हैं। इससे डर सता रहा है और वे बौखलाकर अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं। वहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि केजरीवाल जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद कर देते हैं। बिहार और पूर्वांचल के लोगों ने ही उन्हें वोट देकर मुख्यमंत्री बनाया जिन्हें वे गाली दे रहे हैं।

बिहार-यूपी वालों पर केजरीवाल के बयान से सियासी घमासान, ‘दिल्ली आपकी जागीर नहीं….’
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from NewsMore posts in News »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from PoliticsMore posts in Politics »
More from STATEMore posts in STATE »
Be First to Comment