MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : चुनाव को सिर्फ 14 दिन बचे होने के साथ ही मुजफ्फरपुर विधानसभा सीट के प्रत्या’शियों ने प्रचार ते’ज कर दिया है। शुक्रवार को जहां 94 मुजफ्फरपुर विधानसभा से एनडीए प्रत्या’शी सुरेश कुमार शर्मा ने जिले के शहरी क्षेत्रों में कई स्थानों पर जनसं’वाद के दौरान मतदाताओं को सम्बोधित किया.
कोरोना संक्रमण को लेकर शारी’रिक दु’री का अनुपा’लन करते हुए चंदवारा स्थित अ’ग्निशमन कार्यालय के सामने स्थित विवाह भवन, वार्ड 39 स्थित बीबीजान लेन माईस्थान,यादव नगर रोड नंबर 1, इस्लामपुर, वार्ड 37 पासवान टोला, सूतापट्टी, जदयू महानगर के जिलाध्यक्ष आवास, और वार्ड 31 स्थित माईस्थान में धुं’आधार जनस’म्पर्क अभि’यान चला कर लोगों को सम्बोधित किया और विकास के पथ पर शहर को अग्र’सर करने हेतु एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनाने की अपी’ल की.
जनसंवाद के दौरान श्री शर्मा ने मतदाताओं को सम्बोधित करते हुए एनडीए सरकार की उपलब्धियों और शहर में हुए विकास कार्यों के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशा’ना सा’धते हुए कहा की विकास कार्य देखने के लिए सही चश्मा होना चाहिए, टीन के चश्मे से विकास कार्य नजर नहीं आएगा. विजेंद्र चौधरी पर चुट’की लेते हुए उन्होंने कहा की आ’रोप लगाने वाले के निवास स्थान का सड़क भी राज्य योजना के तहत मेरी पहल से निर्माण कराया जा रहा है. 15 साल कार्यकाल में रहने के दौरान भी शहर के विकास के लिए कितना कार्य हुआ यह शहर की जनता से छुपा नहीं है.
बरसात के दिनों में पूरा शहर जलम’ग्न रहता था. मेरे कार्यकाल के दौरान ही फरदो नाला की उ’ड़ाही हुई, जिससे शहर में लगा जलज’माव महज कुछ ही घंटों में निकल जाता है.उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा की यह पार्टी परिवारवा’द वाली पार्टी है जिसमे कभी गाय अध्यक्ष बनती हैं तो कभी बछड़ा अध्यक्ष बनता है. इस चुनाव में बिहार को कांग्रेस मु’क्त बनाना है और राष्ट्रनिर्माण के लिए एनडीए को भारी बहुम’त से विजयी बनाना है. उन्होंने यह घोष’णा करते हुए कहा यह मेरा अं’तिम चुनाव है. अगली बार प्रत्याशी के रूप में नहीं बल्कि पार्टी द्वारा घो’षित प्रत्याशी के लिए आप सबों का सम’र्थन मांगने आऊंगा.
उन्होंने कहा की मुजफ्फरपुर को स्मार्ट सिटी बनाना मेरा सपना है, जिससे मेरे ना रहने के बाद भी शहर का बच्चा बच्चा नाम ले, की मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी सुरेश शर्मा की देन है, ताकि मैं शहरवासियों के दिलों में हमेशा जि’न्दा रह सकूँ. उन्होंने कहा की-कभी भी किसी असामा’जिक त’त्वों की पैर’वी नहीं की न शहर में कभी किसी प्रकार का जातीय दं’गा आदि होने दिया. आपके शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए फ’ण्ड में 1580 करोड़ और राज्य सरकार के 2000 करोड़ रुपये की रा’शि ख’जाने में पड़ी है जिससे अगले 5 सालों में स्मार्ट सिटी को मू’र्त रूप देना है. कई प्रो’जेक्ट पर काम भी प्रा’रम्भ हो चुका है.
स्मार्ट सिटी के इसी पैसे पर विप’क्षियों की नजर लगी है की कैसे स्मार्ट सिटी के लिए ख’जाने में रखे पैसों में घो’टाला कर 100-200 करोड़ लू’टा लिया जाए, पर मैं नरेंद्र मोदी की तरह ही कहता हूँ कि- न खा’ऊंगा ना खाने दूंगा. पिछली बार जैसे आप मतदाताओं ने मुझे सबसे ज्यादा वो’टों से जी’त दिलाई उस जनता का और मुजफ्फरपुर शहर का मुझ पर ‘कर्ज है. मुजफ्फरपुर को सुन्दर, स्वच्छ, संपन्न, आ’त्मनि’र्भर मुजफ्फरपुर बनाने के लिए मैं चुनाव ल’ड़ रहा हूँ. यह विधानसभा चुनाव मेरा नहीं बल्कि आपका है.
जनसं’वाद अभि’यान के दौरान प्रमुख रूप से वार्ड पार्षद कृष्णा महतो, के पी पप्पू, विकास सहनी, राकेश केसरी, राजेश गुप्ता, संजीव कुमार, नवल सुरेका, सकलदेव पासवान, मनोज गुप्ता, नीलेश वर्मा, मनीष कुमार, सौरभ कुमार, माधुरी गुप्ता, पंकज प्रकाश, पवन दूबे, विवेक कुमार, साकेत कुमार आदि शामिल हुए।
Be First to Comment