Press "Enter" to skip to content

नए साल में बिहार में हावी हुई ‘P’ पॉलिटिक्स, ‘फ्रॉड किशोर’ पर पीके ने पप्पू यादव को घेरा

पटना में BPSC अभ्यर्थियों का आंदोलन नए साल में भी जारी है. छात्रों के आंदोलन के सहारे कुछ लोग अपनी राजनीति चमकाने में लगे हैं. इसी कड़ी में बिहार की सियासी गलियारों में ‘P’ पॉलिटिक्स की काफी चर्चा हो रही है. दरअसल, जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर और पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव दोनों ही बीपीएससी अभ्यर्थियों के पक्ष में आवाज बुलंद कर रहे हैं और दोनों नेताओं के बीच छात्रों का असली हिमायती बनने को लेकर होड़ मची है. इस दौरान दोनों के बीच हमले इतने तेज हो गए हैं कि शब्दों की मर्यादा भी टूट गई है.पप्पू यादव की ओर ‘फ्रॉड किशोर’ की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए पीके ने कहा कि हर व्यक्ति के बयान पर टिप्पणी करना जरूरी नहीं है. कुछ फ्रीलांसर हैं, जिनका कोई वजूद नहीं है, अपना आधार नहीं है. पीके ने कहा कि अब ऐसे ऐसे लोगों का जवाब हम देने लगे जिसका कुछ ठिकाना ही नहीं है. पीके ने कहा कि जिस दहलीज पर आप खड़े हैं, इसी दहलीज पर खड़े होकर चार बार प्रणाम करने आए होंगे कि भैया मदद कीजिए. फोटो भी खुद जारी किए थे. आप जाकर आर्काइव निकाल कर देख लीजिए.पीके ने कहा कि ऐसे लोगों का क्या कहिएगा, सुबह में कुछ शाम में कुछ. यहां आकर हाथ जोड़ता है कि भैया हमको मदद कीजिए. गलती से चुनाव जीत गए तो उसके बाद आकर कह रहे हैं कि भैया हमको बिहार की राजनीति में कुछ जगह दीजिए. अब बड़ा-बड़ा बयान दे रहे हैं. कितने बड़े नेता हैं ये आपको भी मालूम है. बता दें कि पप्पू यादव ने प्रशांत किशोर को फ्रॉड किशोर कहकर संबोधित किया था. उन्होंने कहा था कि वह पढ़ा-लिखा जाहिल है. ये अपने को हिटलर समझता है. अपने वर्कर को लात मारता है. ये हर आदमी के साथ सौदा करता है और धूर्त है.IMG-20241030-WA0000-1024x682-2-1.jpg (1024×682)

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *