Press "Enter" to skip to content

न्यू ईयर पार्टी के चक्कर में कहीं जेल न जाना पड़ जाए, जान लीजिए पटना पुलिस का प्लान

31 दिसंबर शाम से ही नए साल 2025 के स्वागत का जश्न शुरू हो जाएगा। थर्टी फर्स्ट और न्यू ईयर पार्टी को देखते हुए बिहार की पटना पुलिस ने कमर कस ली है। शरा’बबंदी के बावजूद भी अगर कोई व्यक्ति दारू पार्टी करते हु्ए नजर आता है तो उसे तुरंत गिरफ्तार किया जाएगा। इसके लिए पटना के हर चौक-चौराहे पर पुलिसकर्मी तैनात किए जा रहे हैं। ट्रैफिक एसपी ने चेकिंग अभियान के दौरान हर गाड़ी की जांच करने और ब्रेथ एनलाइजर से उसमें सवार लोगों की चेकिंग करने का निर्देश दिया है।यातायात एसपी के अनुसार पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान, कम्हरार पार्क, राजवंशीनगर हनुमान मंदिर, पंचमुखी हनुमान मंदिर, पटना जंक्शन हनुमान मंदिर, बुद्धा स्मृति पार्क, चिल्ड्रन पार्क जैसे स्थलों पर नए साल पर काफी भीड़ होती है। साथ ही इन जगहों और मरीन ड्राइव, पाटली पथ, अटल पथ समेत अन्य स्थानों पर 31 दिसंबर की रात से ही भीड़-भाड़ और वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाती है। ऐसे में 31 दिसंबर की रात से ही सघन चेकिंग अभियान चलाए जाने के निर्देश उन्होंने दिए हैं।IMG-20241030-WA0000-1024x682-2-1.jpg (1024×682)यातायात एसपी ने कहा कि पटना डाकबंगला से बेली रोड और रूपसपुर एवं रुकनपुरा तक के क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखी जाए। इसके लिए डीएसपी रैंक के अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है। डाकबंगला चौराहा, आयकर गोलंबर, हड़ताली चौक, बोरिंग रोड चौराहा, जेपी सेतु दक्षिणी छोर, पाटली पथ, गंगा पथ, अटल पथ और मरीन ड्राइव पर पुलिस पदाधिकारियों और यातायात कर्मियों की तैनाती की गई है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *