सीएम नीतीश कुमार आज सोमवार से प्रगति यात्रा पर निकल गए हैं। इसको लेकर सीएम आज मुख्यमंत्री आवास से निकलकर सीधे पटना एअरपोर्ट पहुंचे। पटना से हेलीकॉप्टर से पश्चिम चंपारण के बाल्मीकि नगर जाएंगे और फिर वहां से यात्रा शुरू करेंगे। मुख्यमंत्री पश्चिम चंपारण से अपनी प्रगति यात्रा की शुरुआत करेंगे। प्रगति यात्रा को लेकर प्रशासनिक तौर पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
प्रगति यात्रा की शुरूआत 23 दिसंबर से पश्चिम चंपारण से हो रही है। 24 दिसंबर को नीतीश कुमार पूर्वी चंपारण में रहेंगे। 25 दिसंबर को क्रिसमस की छुट्टी रहेगी। 26 दिसंबर को नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा शिवहर और सीतामढ़ी में होगी। 27 दिसंबर को मुजफ्फरपुर में नीतीश की प्रगति यात्रा होगी।वहीं, 28 दिसंबर को वैशाली में पहले चरण की यात्रा का समापन होगा।
Be First to Comment