पटना पुलिस ने बीपीएससी पेपर लीक मामले में कार्रवाई करते हुए पीयूष नाम के एक छात्र को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, छात्र के कमरे से अनसील्ड परीक्षा पेपर बरामद किए गए हैं।
एएसपी पटना सिटी अतुलेश झा ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और इस गिरफ्तारी के बाद अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
पेपर लीक की इस घटना के बाद छात्रों में काफी आक्रोश है, और कई जगहों पर प्रदर्शन भी किया गया। पुलिस ने छात्रों से शांति बनाए रखने की अपील की है और आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Be First to Comment