बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए का चेहरा कौन होगा, यह तय नहीं है. गृह मंत्री अमित शाह के बयान के बाद बिहार की राजनीति में बवाल मच गया है. बिहार भाजपा नेताओं ने जहां इस मुद्दे पर चुप्पी साध ली है, वहीं सहयोगी दल जेडीयू नेताओं ने साफ कर दिया है, बिहार में दूसरा कोई फार्मूला नहीं चलेगा.
जेडीयू के नेता व नीतीश कैबिनेट में मंत्री रत्नेश सदा ने साफ कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव चाहे जिस फार्मूला पर लड़े जाएं, लेकिन नेतृत्व नीतीश कुमार का होगा. उन्होंने कहा कि, बिहार का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही बनेंगे, दूसरा कोई नहीं बनेगा. मंत्री ने कहा कि चुनाव बाद नीतीश कुमार की जगह कोई दूसरा मुख्यमंत्री बनेगा, यह नामुमकिन है, यह संभव नहीं है. वहीं, सूबे के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने भी साफ कर दिया कि मुख्यमंत्री की कुर्सी पर कोई समझौता नहीं. उन्होंने कहा कि बिहार एनडीए का नेतृत्व कौन करेगा, इसमें कोई शक और संदेह नहीं है. नीतीश कुमार ही 2025 के विधानसभा चुनाव में बिहार एनडीए का नेतृत्व करेंगे. जेडीयू कोटे से मंत्री सुनील कुमार ने कहा, कोई कुछ बोल रहा है तो यह अलग बात है, लेकिन इसमें कोई शक और संदेह नहीं है कि नीतीश कुमार ही 2025 में एनडीए का नेतृत्व करेंगे और मुख्यमंत्री बनेंगे.
अमित शाह ने बिहार एनडीए को लेकर दो खास बातें कहीं थी. उनकी पहली बात थी कि बिहार में एनडीए के सीएम फेस का फैसला संसदीय बोर्ड और संबंधित दल लेंगे. यानी नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे, यह तय नहीं है. उन्होंने दूसरी बात कही थी कि कोई लाख कोशिश करे, एनडीए एकजुट है.
Be First to Comment