Press "Enter" to skip to content

तिरहुत उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी वंशीधर ब्रजवासी ने मचाई धूम, मिली शानदार जीत

बिहार विधान परिषद के तिरहुत स्नातक उपचुनाव 2024 के लिए मतों की गिनती पूरी हो गई हैं। निर्दलीय उम्मीदवार वंशीधर ब्रजवासी को कुल 27744 मत प्राप्त हुए तथा उन्हें विजयी घोषित किया गया। निर्वाची पदाधिकारी सह आयुक्त, तिरहुत प्रमंडल सरवणन एम‌ ने एमआईटी में प्रमाण- पत्र प्रदान किया।

इस अवसर पर तिरहुत स्नातक उपचुनाव के प्रेक्षक सह सचिव, ग्रामीण विकास विभाग एवं पर्यटन विभाग लोकेश कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, सीतामढ़ी के जिलाधिकारी रिची पांडेय, शिवहर के जिलाधिकारी  विवेक रंजन मैत्रेय, मुजफ्फरपुर नगर आयुक्त विक्रम वीरकर, उप विकास आयुक्त श्रेष्ठ अनुपम, आयुक्त के सचिव अब्दुल हामिद, आरटीए सेक्रेटरी सुरेन्द्र प्रसाद, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी तिरहुत आर निलय, एसडीओ पश्चिमी श्रेयाश्री, एसडीओ पूर्वी अमित कुमार, एसडीओ महुआ किसलय कुशवाहा सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *