मुजफ्फरपुर के माड़ीपुर स्थित एक होटल के सभागार में संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जहां बिहार यात्रा को लेकर सीतामढ़ी जा रहे राज्यसभा सांसद सह राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा उपस्थित रहे। इस दौरान उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार केंद्र और बिहार में अच्छा काम कर रही है। 2025 में बिहार के हित में एनडीए की सरकार होगी।
कुशवाहा ने आगे कहा कि नीतीश कुमार बिहार के पहले मुख्यमंत्री हैं, जो लोगों से सीधे संपर्क में रहते हैं। सीएम नीतीश के नेतृत्व में 2025 का विधानसभा चुनाव एनडीए लड़ेगा। वहीं तेजस्वी के बयान ‘बिहार में बढ़े अपराध’ पर कुशवाहा ने कहा कि अब एक अणे मार्ग पर फिरौती की राशि नहीं, विकास की राशि तय होती है।
साथ ही, कुशवाहा ने एनडीए समर्थित उम्मीदवार अभिषेक झा को वोट देने की अपील की और कहा कि यह चुनाव बिहार के लिए बेहद महत्वपूर्ण होगा। यह चुनाव विधानसभा 2025 के चुनाव की रूपरेखा तय करेगा।
Be First to Comment