पटना : बिहार के लोगों को अब सड़क मार्ग से कहीं भी यात्रा करने में कोई कठनाई नहीं होने वाली है। इसको लेकर राज्य सरकार के तरफ से नया आदेश जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही यह जानकारी भी दे दी गई है कि जल्द से जल्द किन-किन जगहों पर सड़क का निर्माण करवाया जा रहा है।
दरअसल, राज्य के अंदर जल्द ही चार सड़क, एक उच्च स्तरीय पुल और एक आरओबी का निर्माण होगा।पथ निर्माण विभाग ने इसकी प्रशासनिक मंजूरी दे दी है। राज्य में करीब 46 किलोमीटर लंबाई में ये प्रोजेक्ट बनाए जाएंगे। इसमें करीब एक हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे। योजना से सूबे के 4 जिले के लोगों को सबसे अधिक फायदा मिलने वाला है। इसमें पटना, लखीसराय, भागलपुर और सारण का नाम शामिल है।
सबसे पहले पटना के डुमरी हॉल्ट और पोठही रेलवे स्टेशन के बीच आरओबी का भी निर्माण किया जाएगा। वहीं लखीसराय जिले के रामपुर चौक (NH80) से श्रृंगी ऋषि धाम सड़क परियोजना भी इसमें शामिल है। यह सड़क रामपुर चौक से सीतारामपुर-सिंगारपुर-तिलकहपुर-इटहरी-मोहनपुर होकर श्रृंगी ऋषि धाम तक जाएगी। वहीं छपरा बाइपास से छपरा मेडिकल कॉलेज तक फोरलेन समेत पूर्वी और पश्चिमी पथ को भी मंजूरी मिली है। इन तीन प्रोजेक्ट की प्रशासनिक मंजूरी विभाग ने शुक्रवार को दी है। इन तीन प्रोजेक्ट से पहले विभाग ने गरहा NH-57 से औराई तक करीब 21.30 किलोमीटर लंबाई में सड़क समेत उच्च स्तरीय पुल की प्रशासनिक मंजूरी भी दे दी है।
Be First to Comment