गया : बिहार की चार विधानसभा सीटों पर कल यानी बुधवार को वोटिंग होनी है। तरारी, रामगढ़, बेलागंज, और इमामगंज में उपचुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। गया की दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर मतदान कर्मी ईवीएम के साथ मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गए हैं।
चारों सीटों के लिए 13 नवंबर को वोटिंग होने वाली है। बेलागंज और इमामगंज में वोटिंग को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। वही जो मतदान कर्मी है उन्हें मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया जा रहा है। गया कॉलेज में डिस्पैच सेंटर बनाया गया है, जहां से मतदान कर्मी ईवीएम मशीन के साथ मतदान केंद्रों पर जा रहे हैं। मतदान कर्मियों के साथ अर्धसैनिक बलों की भी तैनाती की गई है।
गया जिले के बेलागंज और इमामगंज विधानसभा में कुल 648 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां लगभग साढ़े 6 लाख मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। दोनों विधानसभा से 23 प्रत्याशी मैदान में हैं। ए.एसपी पी. एन साहू ने बताया कि सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं। मतदान कर्मियों को नक्सल क्षेत्र के सुदूरवर्ती इलाके में ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर का भी इंतजाम किया गया है।
Be First to Comment