MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : वर्ष 2015 बोचहां विधानसभा क्षेत्र से निर्द’लीय विधायक और बीजेपी की प्रदेश उपाध्यक्ष रहीं बेबी देवी ने लोक जनशक्ति पार्टी से चुनाव ल’ड़ने की घो’षणा की है. उन्होंने लोजपा से वैशाली सांसद वीणा देवी और लोजपा जिला अध्यक्ष सुधीर ओझा की मौजू’दगी में बोचहां विधानसभा से चुनाव ल’ड़ने का फै’सला लिया है. शुक्रवार को बेबी देवी के आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने वीआईपी पार्टी के मुखिया सन ऑफ़ मल्ला’ह मुकेश सहनी पर 3.8 करोड़ रुपये में बोचहां टिकट बे’चने का सनस’नीखेज आ’रोप लगाया है. बता दें की मुजफ्फरपुर की बोचहां सुर’क्षित सीट से मौजूदा विधायक और भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष बेबी कुमारी की सीट अचानक बदले सि’यासी समीक’रण की वजह से एनडीए खे’मे के सहयोगी मुकेश सहनी के खाते में चली गई.
इससे पूर्व प्रेस कांफ्रेंस के दौरान वे फ’फक फ’फक कर रो पड़ीं और पार्टी के विश्वासघा’त को लेकर अपनी व्यथा व्य’क्त कीं. उन्होंने वीआईपी पार्टी के मुखिया मुकेश सहनी पर प’क्षपात का आ’रोप लगाते हुए कहा की लोकसभा चुनाव के दौरान बोचहां विधानसभा क्षेत्र में अजय निषाद के सम’र्थन देने के कारण मुकेश सहनी ने उन्हें नि’शाने पर लेते हुए टिकट से वं’चित किया है. बेबी देवी ने कहा की टिकट न देकर उन्होंने न केवल एक दलि’त की बेटी का अपमा’न किया है, बल्कि बोचहां की जनता का भी अपमा’न किया है, जिसका परि’णाम बोचहां की जनता 10 नवम्बर को देगी.
बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने उन्हें आश्वा’सन दिया था की भले टिकट वीआईपी के खाते में चली गई हो पर बोचहां विधानसभा से उम्मीदवार मैं ही रहूंगी, अन्यथा वीआईपी पार्टी से गठबं’धन तो’ड़ने में उन्हें त’निक भी गुरे’ज नहीं होगा. उन्होंने कहा की बीजेपी पर कल तक विश्वा’स किया, पर कल दोपहर 2 बजे फै’सला आने पर निरा’शा हाथ लगी. उन्होंने सन ऑफ़ मल्लाह मुकेश सहनी पर जा’त पा’त की राजनी’ती करने का आ’रोप लगाते हुए कहा की मुझे कहा गया की आपकी जाति के मात्र 2800 वोट हैं, पर वो यह नहीं जानते की बोचहां की जनता ने मुझे 25000 वोटों से जी’ता कर मुझे अपना जनसे’वक चुनने का काम किया था, और मैंने एक सेवक बनकर जनता की सेवा करने और क्षेत्र में विकास करने का काम किया है जिसे बोचहां की जनता भली भाँ’ति जानती है.
उन्होंने कहा की मुकेश सहनी खु’लेआम कहते हैं की मैं अजय निषाद की सम’र्थक हूँ इसलिए किसी भी की’मत पर मुझे टिकट नहीं देंगे और उन्होंने 3 करोड़ 8 लाख रुपये में टिकट बेचने का गं’दा कार्य किया है. उन्होंने लोजपा की वैशाली सांसद वीणा देवी का आभा’र प्रक’ट करते हुए कहा की इस वि’षम परिस्थि’तियों में मुझे संभा’ला है, अब इनके ही ने’तृत्व में मैं आगे की रणनी’ति बनाउंगी और बोचहां की जनता के स’म्मान के लिए लोजपा के टिकट पर 19 अक्टूबर को नामांकन द’र्ज करुँगी.
मौके पर सांसद वीणा देवी ने बेबी देवी को अपनी छोटी बहन बताते हुए कहा की बेबी देवी के साथ पिछली बार 2015 में भी यही घट’ना घ’टित हुई थी और इस बार भी उसी घटना को पुनः दोह’राया गया, जो एक महिला ही नहीं पूरी आधी आबादी का सरा’सर अपमा’न है. मैं अपनी पार्टी की संसदीय बोर्ड की सदस्य भी हूँ. पार्टी अध्यक्ष से विचा’रोपरांत यह फै’सला लिया गया है की बेबी देवी लोजपा की टिकट पर बोचहां विधानसभा से चुनाव लड़ेंगी और वि’रोधियों को करा’री शिक’स्त देंगी. एक तरह मेरी सुपुत्री कोमल सिंह गायघाट विधानसभा क्षेत्र से से तो दूसरी ओर मेरी छोटी बहन बेबी देवी बोचहां विधानसभा क्षेत्र से चुनाव ल’ड़ेंगी और विधायक के रूप में अपनी ऐतिहा’सिक जी’त द’र्ज करेंगी.
बीजेपी से मोहभं’ग के सवाल पर बेबी देवी ने कहा की बीजेपी के साथ वीआईपी के मुकेश सहनी ने मेरे साथ धो’खा दिया है. अब भरो’से करने या न करने को क्या बात है अब तो मैं लोजपा में आ गई हूँ और उनके टिकट पर चुनाव ल’ड़ रही हूँ. वही इसी सवाल पर सांसद वीणा देवी ने कहा की भले ही चुनाव चि’न्ह अलग हों पार्टी अलग हो पर हूँ तो एनडीए गठबंधन की ही. हम अलग कहाँ है, बीजेपी और लोजपा साथ साथ है.
परिवारवा’द के सवाल पर उन्होंने कहा की हमारे शीर्ष नेतृत्व समझते हैं की किस सीट से कौन उम्मीदवार यो’ग्य है, उस पर नि’र्णय लिया जाता है. वैसे ही गायघाट विधानसभा से चुनाव ल’ड़ने के लिए स्वर्गीय रामविलास पासवान ही नहीं अपितु पार्टी अध्यक्ष ने भी अपना भरो’सा जताया और फै’सला लिया की युवा पीढ़ी को आगे ब’ढ़ाना है, इसी आधार पर कोमल सिंह गायघाट विधानसभा क्षेत्र से चुनाव ल’ड़ रही हैं.
Be First to Comment