केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गई योजना ‘प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र’ देशभर में खोले जा रहे हैं. इस योजना का उद्देश्य कि गरीबों को सस्ते दामों में दवाइयां उपलब्ध हो सकें. इसी कड़ी में बिहार के समस्तीपुर के सदर अस्पताल में ये केंद्र खोला जाएगा. यहां सैकड़ों की तादाद में मरीज इलाज के लिए आते हैं. बाजार से उन्हें ज्यादा दामों पर दवाइयां खरीदनी पड़ती हैं।
समस्तीपुर सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर एसके चौधरी ने गुरुवार को आईएएनएस से बात की. उन्होंने प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के बारे में बताया कि सदर अस्पताल के अलावा पांच जगहों पर प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे. अस्पताल में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खुलने से यहां इलाज करा रहे मरीजों को काफी राहत मिलेगी. यहां पर कम दामों में उन्हें सस्ती दवाइयां मिल सकेंगी. केंद्र सरकार की ओर से यह एक महत्वपूर्ण योजना है. इसके तहत गरीब कम दामों में दवाइयां खरीद कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि कुछ अन्य जिलों में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोला जाएगा.
Be First to Comment