पटना : जेडीयू ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक खाका खींच दिया है और तय कर दिया है कि एनडीए के नेता नीतीश कुमार ही होंगे। जेडीयू के बिहार प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा, लोकसभा चुनाव में 40 में से 30 सीट एनडीए के पक्ष में आया। इसलिए आगे भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही 2025 का चुनाव लड़ेंगे। बड़े भाई और छोटे भाई को लेकर उमेश कुशवाहा ने कहा, सब कुछ तय हो गया है. बिहार में एनडीए के नेता नीतीश कुमार ही बने रहेंगे।
उमेश कुशवाहा ने कहा कि विधानसभा चुनाव में एनडीए के सीट बंटवारे का फार्मूला है. हमारे नेता मिल बैठकर यह तय कर लेंगे. हमलोग रोजाना ही चुनावी तैयारी में लगे रहते हैं. हमारे नेता के नेतृत्व में बिहार में अच्छा प्रदर्शन हुआ है तो आगे भी मुख्यमंत्री के नेतृत्व में ही हम चुनाव में जाएंगे।
उमेश कुशवाहा ने कहा, लोकसभा चुनाव परिणाम से जाहिर है कि बिना नीतीश कुमार के न तो कोई विकल्प था, ना है और ना आगे कोई रहेगा. उन्होंने कहा, 2005 में जब एनडीए की सरकार आई तबसे यही देखा गया है कि 2010 से 15 हो या फिर 2020, ज्यादा सीटों पर जेडीयू ने चुनाव लड़ा. उमेश कुशवाहा ने कहा, हमारे घटक दल के तमाम शीर्ष नेतृत्व आपस में बैठकर फैसला कर लेते हैं।
उमेश कुशवाहा ने कहा, बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार चल रही है और अभी जो परिणाम आया है, वो एनडीए के पक्ष में रहा है। उमेश कुशवाहा ने कहा, लोकसभा चुनाव के हिसाब से बिहार में हमें 177 सीटें मिल रही हैं. इनमें से 74 सीटों पर जदयू को बढ़त है. 68 पर बीजेपी, 29 पर लोजपा आर तो 6 सीटों पर हम को बढ़त हासिल हो रही है. दूसरी ओर, विपक्ष के पास 66 सीट है. उमेश कुशवाहा ने यह भी दोहराया कि हमारे नेता ने कहा है कि 2025 में 225 सीट पार करेंगे।
Be First to Comment