Press "Enter" to skip to content

हावड़ा-भागलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस आज से नियमित, टाइम टेबल और किराया का डिटेल

हावड़ा-भागलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस की आज मंगलवार से नियमित परिचालन शुरू हो जायेगी। 17 सितंबर को सुबह 07:45 बजे ट्रेन हावड़ा से खुलेगी और 14.05 बजे भागलपुर पहुंचेगी। फिर भागलपुर से 15.20 बजे हावड़ा के लिए प्रस्थान करेगी। वंदे भारत स्पेशल ट्रेन अपनी आधुनिक सुविधाओं, गति और आराम के लिए प्रसिद्ध है, जो इसे यात्रियों के बीच पसंदीदा विकल्प है। इसकी शुरुआत का उद्देश्य यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करना है।

Vande Bharat Express: भागलपुर से हावड़ा के लिए वंदे भारत ट्रेन रवाना, 6 घंटे में तय होगी दूरी, पीएम ने दिखाई हरी झंडी

हावड़ा से भागलपुर आने ओर जाने के लिए करीब 110 यात्रियों ने चेयर कार और 15 लोगों ने एक्सक्यूटिव क्लास में टिकट कटाया है। चेयर कार में यात्रा करने के लिए 1195 रुपये और एक्सक्यूटिव क्लास के लिए किराया 2145 रुपये है। यात्रियों को यात्रा के दौरान किसी भी तरह की कोई दिक्कत नही हो इसका विशेष ध्यान रखने को लेकर आधुनिक हथियार से लैस सुरक्षा बलों की ड्यूटी लगाई है।

22310 भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस भागलपुर से 1520 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 2120 बजे हावड़ा पहुंचेगी। मार्ग में यह ट्रेन बाराहाट 1545-1547 बजे, मंदारहिल 1558-1600 बजे, हंसडीहा 1640-1642 बजे, नोनीहाट 1657-1659 बजे, दुमका 1718-1720 बजे, रामपुरहाट 1813-1815 बजे एवं बोलपुर स्टेशन पर 1851-1853 बजे रुकेगी और हावड़ा 21.20 बजे पहुंचेगी।

हावड़ा-भागलपुर वंदे भारत ट्रेन शुरू होने के बाद दूसरी जगहों के लिए भी संभावनाएं तलाशी जाएंगी। इसके लिए यात्रियों से मंतव्य लेने का काम रेलवे के अधिकारियों ने शुरू कर दिया है। अभी हावड़ा भागलपुर रूट पर परिचालन शुरू हुआ है। इस रूट पर हुए परिचालन और यात्रियों के अनुभव को साझा करते हुए एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर मालदा रेल मंडल के अधिकारियों समर्पित किया जाएगा। इस संदर्भ में मालदा रेल मंडल के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जो ट्रेन चलाई गई है उसपर यात्रियों से फीडबैक भी लिया जाएगा।

 

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from NewsMore posts in News »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *