पटना : अगले साल मार्च महीने में 200 बेड की क्षमता वाले होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कर सकते हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के निरीक्षण के बाद अब शुभारंभ की कवायद में अस्पताल प्रबंधन जुट गया है। रिसर्च सेंटर के प्रभारी ने बताया कि प्रधानमंत्री की यात्रा अगले साल मार्च में संभावित है।
उन्होंने कहा कि अस्पताल का शुभारंभ हो जाने के बाद हर साल 20 हजार मरीजों के उपचार का लक्ष्य रखा गया है। इसका निर्माण कार्य मार्च 2025 तक पूरा हो जाएगा। होमी भाभा कैंसर अस्पताल टाटा मेमोरियल अस्पताल मुंबई द्वारा संचालित है तथा भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग के अधीन है। भवन का निर्माण किया जा रहा है। परमाणु ऊर्जा विभाग निर्माण की निगरानी कर रहा है।
Be First to Comment