Press "Enter" to skip to content

“2029 में भी बनेगी एनडीए की सरकार और नरेंद्र मोदी ही होंगे पीएम”: चिराग पासवान का बड़ा दावा

पटना : केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने एक बहुत बड़ा दावा दिया है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2029 में पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार बनेगी और नरेंद्र मोदी पीएम होंगे।

आएगा तो मोदी ही' नारा हमने नहीं जनता ने दिया है: PM मोदी-Loksabha election:  'Aayega to modi hi' this slogan hase been coined by the people of the  country: PM Modi -

इस पर चिराग पासवान ने कहा कि पीएम मोदी को कोई ट्रेलर नहीं दिखा रहा हूं. मैं ये साफतौर पर कह देता हूं कि ये चुनाव क्या साल 2029 के चुनाव में भी पीएम मोदी को टक्कर देने वाला उनके समकक्ष कोई नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि मेरा विश्वास पीएम मोदी के प्रति आज भी है और आगे भी रहेगा. ऐसा पहली बार हुआ कि कोई ऐसा पहला प्रधानमंत्री आये जिन्होंने जाति पात से ऊपर उठकर 2014 में सवा सौ करोड़ देशवासियों का जिक्र किया और सबका साथ, सबका विकास का जिक्र किया. मैं उसके साथ एनडीए गठबंधन में आया।

चिराग पासवान ने कहा कि जब मैं 2014 में एनडीए गठबंधन में आया था तभी मैं मुद्दे के बेस पर आया था. मेरा मानना था कि ये गठबंधन मुद्दों के आधार पर है. उन्होंने कहा कि हर पार्टी के मुद्दे अलग होते है, अगर मुद्दे अलग नहीं हो तो फिर हम सभी एक दल में होते।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *