Press "Enter" to skip to content

जन्माष्टमी के जश्न के बीच भूकंप के झटके से हिला बिहार, आधी रात को डोली धरती

बिहार और झारखंड में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। सोमवार की आधी रात के बाद लोगों को धरती डोलने का एहसास हुआ। लोग घबराकर अपने-अपने घरों से बाहर आ गए। भूकंप का केंद्र झारखंड में था और इसका असर पड़ोस के राज्य बिहार में भी देखने को मिला। देर रात करीब 12:50 बजे लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए।

Janmashtami 2024: हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की, जन्माष्टमी में इस  भजन पर झूम उठते है भक्तों के पांव

संथाल परगना के रामगढ़ में भूकंप का केंद्र बिंदू था, जो भागलपुर से 200 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में आता है। इस भूकंप की क्षमता रेक्टर स्केल पर साढ़े चार मापी गयी। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के जश्न के बीच जब लोग जगे हुए थे और मंदिरों में थे, तब भूकंप ने दस्तक दी हालांकि देर रात में घर में सो रहे लोगों को भी भूकंप का झटका महसूस नहीं हुआ है।

झारखंड और बिहार में इस भूकंप का असर दिखा है। देवघर, गोड्डा, रामपुर और उससे सटे बिहार के जिलों में इस भूकंप का असर दिखा है हालांकि किसी भी तरह के नुकसान की बात सामने नहीं आयी है। पाकुड़ में भूकंप की तीव्रता 3.9 मापी गई है। यहां भी लोग अपने घरों से बाहर आ गए हालांकि झटका बहुत जोरदार नहीं था ऐसे में लोग वापस अपने घरों में चले गए।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *