पटना: भारतीय रेलवे की ओर से अच्छी खबर… रेलवे ने जनकपुर से अयोध्या के बीच चलने वाली ट्रेन सेवा के लिए पूरी तैयारी कर ली है। अब बस शुरुआत के लिए मंजूरी का इंतजार है। रविवार को नेपाल रेलवे के महाप्रबंधक ने यह जानकारी दी।
दरअसल, महाप्रबंधक जनकपुर-जयनगर रेलखंड का निरीक्षण करने के लिए जयनगर नेपाली रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने बताया कि ट्रेन सेवा शुरू करने के लिए भारतीय रेलवे को समय सारिणी भेज दी गई है। हालांकि, अभी तारीख तय नहीं हुई है। नेपाल के भारतीय राजदूत के माध्यम से पूर्व मध्य रेलवे को समय सारिणी भेजी गई है।
महाप्रबंधक ने बताया कि यह ट्रेन सप्ताह में एक बार चलेगी और इसमें 20 डिब्बे होंगे। यात्रियों की सुविधा के लिए एसी, स्लीपर और जनरल डिब्बे होंगे। यह ट्रेन हर शनिवार दोपहर 1:30 बजे जनकपुर से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 4 बजे अयोध्या पहुंचेगी। वापसी यात्रा में यह ट्रेन रविवार शाम 5 बजे अयोध्या से चलेगी और सोमवार सुबह 8 बजे जनकपुर पहुंचेगी।
उन्होंने बताया कि रेलवे ने इस ट्रेन सेवा का विस्तार नई दिल्ली तक करने का प्रस्ताव भी रखा है। महाप्रबंधक ने बताया कि इस संबंध में पूर्व मध्य रेलवे से भी बात हुई है। इसके अलावा, जनकपुर से जयनगर के बीच मालगाड़ी सेवा शुरू करने के लिए भी नेपाल ने पहल की है। नौ माह पहले ही इस बारे में भारतीय राजदूत को पत्र लिखा गया था। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के कस्टम नियमों और आयात-निर्यात प्रक्रियाओं के कारण यह मामला अभी अटका हुआ है।
Be First to Comment