पटना: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि चुनावी राजनीति से हटकर अब बिहार के लोगों को लालू प्रसाद और उनके ‘अर्धसाक्षर शहजादे के बारे में विचार करना होगा। ये लोग वोट की ओट लेकर अपने काले कारनामों को छिपाने के चक्कर में घातक एजेंडा चलाने में जुट गए हैं। आज जिस तरह बिहारी बनाम गुजराती अस्मिता को इन्होंने हवा दी है, उससे देश में क्षेत्रवाद की लपट उठ सकती है।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को आज भी याद है कि इनके ‘माता- पिता के जंगलराज के कारण पलायन के लिए विवश हुए प्रवासी बिहारियों को अपमान और कटुता का कैसा दंश झेलना पड़ता था। ये लोग एक बार फिर बिहारी समुदाय को क्षेत्रीय विद्वेष के उसी बुरे दौर में फिर से ले जाना चाहते हैं। राजद का यह अपरिपक्व शहजादा मतिभ्रम में पड़कर इस प्रयास में जुट गया है कि एकबार फिर बिहार को ‘तेल पिलावन लाठी भजावन वाले लालटेन युग में ले जाकर राज्य को अपनी जागीर बनाया जाए। लेकिन बिहार के लोग जाति, धर्म, लिंग और आयुवर्ग की सीमाओं को तोड़कर इस बात के लिए दृढ़संकल्पित हैं कि फिर से इस प्रदेश को लालू परिवार का ‘पोलिटिकल अंडरवर्ल्ड नहीं बनने दिया जाएगा।
Be First to Comment