लोकसभा चुनाव 2024: लोकसभा चुनाव के पहले चरण में बिहार की 4 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। कड़ी सुरक्षा के बीच बिहार की औरंगाबाद, गया, नवादा एवं जमुई लोकसभा सीट पर मतदान शुरू हो गया है। पोलिंग बूथ पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। बिहार में मुख्य मुकाबला इंडिया गठबंधन व एनडीए के प्रत्याशियों के बीच होगा।
नक्सल प्रभावित क्षेत्र में शाम 4 बजे वोटिंग संपन्न हो चुकी है। हालांकि, बाकी जगहों पर शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए निर्वाचन पदाधिकारी ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र में शाम 4 बजे तक ही मतदान कराने का आदेश दिया था। पहले चरण की चारों लोकसभा के अंदर आने वाली 15 विधानसभा सीटें नक्सल प्रभावित हैं। यहां मतदान समाप्त हो चुका है। अब कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में ईवीएम को सेंटर पर जमा कराने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
Be First to Comment