पटना: लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज (शनिवार) को होगी। इस मीटिंग के बाद यूपी की बची हुईं 24 समेत अन्य राज्यों के भी उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया जा सकता है। सबसे ज्यादा नजर उत्तर प्रदेश पर है, जहां अब तक बीजेपी ने 51 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।
अब तक पार्टी कुल चार लिस्ट जारी कर चुकी है, लेकिन पहली ही लिस्ट में यूपी के 51 उम्मीदवारों का ऐलान हो गया था। बीजेपी सीईसी की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह समेत तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे। उल्लेखनीय है कि आगामी लोकसभा चुनाव सात चरणों में होगा, जिसकी शुरुआत 19 अप्रैल के मतदान के साथ होगी और फिर एक जून को सातवें फेज की वोटिंग होगी। नतीजों का ऐलान चार जून को किया जाएगा।
Be First to Comment