Press "Enter" to skip to content

‘इंडिया गठबंधन’ में सीट शेयरिंग को लेकर हलचल तेज! तेजस्वी यादव ने बताया प्लान…

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुंबई से आने के बाद बोले की दो-तीन दिनों में सारी चीज फाइनल हो जाएगी।  अंतिम चरण में है एक दो सीट को लेकर भी पेंच फंसा है दो-चार दिनों में सब क्लियर हो जाएगा। साथ ही कहा कि फिरका परस्त और मौका परस्त ताकत के खिलाफ हमारी लड़ाई है।

Lok Sabha Elections 2024: Will NDA win 40 out of 40 seats in Bihar Tejashwi  Yadav Told Opposition Parties Plan ann | Lok Sabha Elections 2024: बिहार  में 40 की 40 सीट

जदयू में 10 करोड़ मिलने पर दिए गए हलफनामा में को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि इस पर मुझे कोई टीका टिप्पणी नहीं करना है. जेडीयू और बीजेपी की सरकार को यह बताना है कि यह बीपीएससी का पेपर लीक कैसे हुआ क्या कारण है कि बीजेपी के आते ही पेपर लीक शुरू हो जाता है. इसका दोषी कौन है जो लोग युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. आखिर वह कौन लोग हैं इन पर कार्रवाई होगी कि नहीं होगी इस पर कोई चर्चा नहीं कर रहा है।

उन्होंने कहा कि बहुत मेहनत से हम लोगों ने स्वास्थ्य विभाग में पद का सृजन किया. यह भी सुनने में आया की स्वास्थ्य विभाग के जो भर्ती थी. उसे रद्द किया जा रहा है सारा काम हो रहा था देश में इतिहास रचा जा रहा था।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *