Press "Enter" to skip to content

बिहार में 40,247 प्रधान शिक्षक बंपर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, जानें कहां करें अप्लाई

पटना: बिहार लोक सेवा आयोग ने आखिरकार लंबे समय के बाद प्राइमरी स्कूलों में प्रधान शिक्षकों के 40247 (चालीस हजार दौ सौ सैंतालीस) पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया है. इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है वे बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार 11 मार्च से आवेदन दे सकते है और आवेदन की आखिरी तारीख 2 अप्रैल 2024 है। वहीं इन भर्तियों के लिए कोई भी आवेदन दे सकता है।

BPSC Recruitment 2024: बिहार में 40,2479 प्रधान शिक्षक बंपर भर्ती का  नोटिफिकेशन जारी, जानें कब, कैसे और कहां करें अप्लाई | BPSC Recruitment 2024  Notification Vacancy For 40247 ...

जो शिक्षक इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है. इसमें कुछ योग्यता मांगी गई है. जिसको चेक करने के बाद आप आवेदन कर सकते है. शिक्षक को भारत का नागरिक होना चाहिए और बिहार राज्य का निवासी होना जरूरी है। इसके साथ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातकोत्तर होना चाहिए. साथ ही सरकारी प्रारंभिक विद्यालयों में कम से कम 8 सालों का पढ़ाने का अनुभव होना चाहिए. तारीख 1.8.2024 तक उम्मीदवार की उम्र 58 साल या उससे कम होना जरूरी है।

आवेदन शुल्क

  • सामान्य उम्मीदवारों के लिए- 750/-रुपये
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लिए- 200/-रुपये
  • सभी आरक्षित/ अनारक्षित वर्ग महिला उम्मीदवारों के लिए- 200/-रुपये
  • दिव्यांग उम्मीदवारों (40% या उससे अधिक) के लिए- 200/-रुपये
  • अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए- 750/-रुपये

इतनी मिलेगी सैलरी 

प्रधान शिक्षकों को प्रारंभिक सैलरी 30,500 रुपये होगी और राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर किये जाने वाले वेतन पुनरीक्षण के आलोक में परिवर्तनीय होगा।

ऐसे होगा परीक्षा का पैटर्न

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। इंटरव्यू नहीं लिया जाएगा। प्रश्न परीक्षा दो भागों में बंटी होगी।  पहले और दूसरे भाग में 75-75 प्रश्न होंगे। ये पूरा पेपर उम्मीदवार को ढाई घंटे में पूरा करना होगा। बता दें कि इस परीक्षा के पहले भाग में सामान्य अध्ययन होगा। दूसरे भाग में डीएलएड विषय शामिल होंगे। इसी के साथ उम्मीदवार सिलेबस बीपीएससी की वेबसाइट पर देख सकते है।

 

 

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from EDUCATIONMore posts in EDUCATION »
More from NewsMore posts in News »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *