पटना: बिहार विधान परिषद के लिए चुनाव की घोषणा कर दी गई. बिहार के 11 सीटों के लिए चुनाव होगा. 4 मार्च को होगा नोटिफिकेशन, 11 मार्च तक नामांकन की आखिरी तारीख होगी. 12 मार्च नामांकन की जांच की जाएगी. 14 मार्च को नामांकन वापस लिए जाएंगे. 21 मार्च को मतदान होगा. 21 मार्च को शाम में ही परिणाम की घोषणा की जाएगी।
बिहार विधान परिषद के 11 सदस्यों का कार्यकाल मई 2024 के पहले सप्ताह में खत्म हो रहा है. इसमें सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के अलावा राबड़ी देवी, संतोष सुमन, ख़ालिद अनवर, प्रेम चंद्र मिश्रा, मंगल पांडेय, रामेश्वर महतो, रामचंद्र पूर्वे, शाहनवाज हुसैन, संजय झा, संजय पासवान.
बिहार विधान परिषद के लिए एक उम्मीदवार की जीत पक्की करने के लिए 22 विधायकों के समर्थन की आवश्यकता होगी. एनडीए के पास बीजेपी के 78, जदयू के 45 और हम (HAM) के 4 और 1 निर्दलीय विधायक के वोट हैं. दूसरी तरफ महागठबंधन में आरजेडी के 79 विधायकों (MLAs) की बदौलत 3 सीट पर जीत दर्ज कर सकती है. कांग्रेस के 19 और राजद के बाकी वोट के आधार पर चयन 2 सीटों के लिए होगा.
बता दें बिहार विधान परिषद में सदस्यों की कुल संख्या 75 है. इसमें 27 सदस्यों को चुनाव विधायक करते हैं. विधान परिषद की एक तिहाई सीटें हर 2 साल के बाद खाली होती है, जिसके लिए चुनाव (Bihar MLC Election) कराया जाता है. जो इस बार 21 मार्च को होगा.
Be First to Comment