Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर: लंगट सिंह कॉलेज में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 76वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन

मुजफ्फरपुर: लंगट सिंह कॉलेज में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 76वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान गांधी उद्यान स्थित बापू की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

निजी कारणों से सभा में अनुपस्थित रहे प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय ने महात्मा गांधी पुण्यतिथि पर अपने प्रेषित सद्भावना संदेश में कहा कि महात्मा गांधी जी ने हर भारतीय के हृदय में स्वदेशी, स्वभाषा और स्वराज की अलख जगाई हैं। दुनिया में कई लोगों और आंदोलनों के प्रेरणास्त्रोत रहे महात्मा गांधी सत्य और अहिंसा के रास्ते पर चलकर देश की आजादी के लिए अनमोल योगदान दिया है।

प्रो राय ने अपने संदेश में आगे कहा कि महात्मा गांधी ने भारतीय विशिष्टता, ग्राम्य अर्थव्यवस्था और देशभक्ति के विचारों पर केंद्रित शिक्षा को आगे बढ़ाने पर जोर दिया और वर्तमान समय मे छात्रो को गुणात्मक शिक्षा और कौशल विकास को सुनिश्चित कर ही गांधी जी के सपनों को पूरा किया जा सकता है।

सभा में आईक्यूएसी समन्वयक प्रो राजीव कुमार ने महात्मा गांधी के महान व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत की आज़ादी में गांधी जी का अमूल्य योगदान है। उन्होंने कहा कि भले ही ‘बापू’ हमारे बीच नहीं है लेकिन उनके विचार आज भी ‘जिंदा’ हैं, जो देशवासियों को जोश, साहस और कामयाबी की ओर बढ़ते रहने के लिए मार्गदर्शक हैं।  श्रद्धांजलि सभा में डॉ रितुराज कुमार, डॉ आलोक कुमार, डॉ नवीन कुमार, डॉ साकेत कुमार, डॉ शमशीर अली, सुजीत कुमार, ऋषि कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *