Press "Enter" to skip to content

गणतंत्र दिवस पर लिया गया फैसला, दिल्ली में 8 दिनों तक नहीं उड़ेगी कोई फ्लाइट

राजधानी दिल्ली से यदि 19 से 26 जनवरी के बीच फ्लाइट से सफर करने वाले हैं तो अभी- अभी उड़ान सेवा को लेकर नया नोटिस जारी हुआ है। इसके मुताबिक दिल्ली एयरपोर्ट पर 19 जनवरी से लेकर 26 जनवरी तक फ्लाइट्स पर पाबंदी लगाई गई है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने शुक्रवार सुबह जारी एक नोटम (नोटिस टू एयरमेन) में कहा कि – गणतंत्र दिवस या 26 जनवरी तक सुबह 10.20 बजे से दोपहर 12.45 बजे के बीच दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर किसी भी उड़ान को उतरने या उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

दिल्ली में 8 दिनों तक नहीं उड़ेगी कोई फ्लाइट, गणतंत्र दिवस पर लिया फैसला -  delhi airport security republic day no flights fly in delhi-mobile

दिल्ली एयरपोर्ट ने भी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर इसकी जानकारी दी है और कहा है 19 जनवरी से 26 जनवरी के बीच 2 घंटे 15 मिनट तक किसी भी फ्लाइट को  उड़ान भरने या उतरने की इजाजत नहीें होगी। ये फैसला गणतंत्र दिवस के मद्देनजर लिया गया है। गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की जाती है।  ढाई घंटे के लिए हवाई सेवा पर रोक भी गणतंत्र दिवस के लिए लगाई गई है।

मालूम हो कि, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह को देखते हुए सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह से पहले दिल्ली में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दिल्ली में 8,000 से अधिक पुलिसकर्मी पहले ही तैनात किए जा चुके हैं। वहीं, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षाबल (सीआईएसएफ) का कहना है कि 26 जनवरी के मद्देनजर वे 19 जनवरी से 27 जनवरी 2024 तक दिल्ली मेट्रो के सभी स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा रहे हैं।

दिल्ली में घना कोहरा और ठंड का सितम, फ्लाइट ऑपरेशन पर पड़ी मौसम की मार |  Moneycontrol Hindi

 

Share This Article
More from DELHIMore posts in DELHI »
More from DelhiMore posts in Delhi »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *