जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक मुजफ्फरपुर द्वारा बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में व्यापक अनियमितता के खिलाफ गांधी प्रतिमा से कुलपति आवास तक प्रतिरोध मार्च निकाला गया।
जहां जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश ने कहा कि विश्वविद्यालय थाना की न्यायिक जांच, कुलपति, रजिस्टार समेत वरीय पदाधिकारीयों की संपत्ति की जांच, एवं मार्क्स फाइल, टेबुलेशन रजिस्टर और कॉपी का मिलान पिछले तीन वर्षों की कराई जाए।
साथ ही सभी प्रकार के टेंडर को उच्चतम दर पर मोटी रकम लेकर कुलपति के द्वारा आवंटन किया जा रहा है इन सब के खिलाफ एक उच्चस्तरीय जांच की जाएं। यदि अविलंब कार्रवाई नहीं की गई तो 16 जनवरी को एक दिवसीय सांकेतिक उपवास के बाद अनिश्चितकालीन उपवास किया जाएगा।
इस मौके पर मुख्य रूप से सवर्ण प्रकोष्ठ के प्रांतीय अध्यक्ष राकेश कुमार गुड्डू, नगर अध्यक्ष प्रभात रंजन झा, गायघाट अध्यक्ष श्याम किशोर राय, कटरा अध्यक्ष मुकेश कुमार, औराई कार्यकारी अध्यक्ष कामरान हसन, रमाशंकर यादव, चंद्रवीर राय, रंजन कुमार, जगरनाथ सहनी, नन्हकी कुमार, मो रहमत लक्की, मो सहारे, मो समीर, मो अफजल, मो हयात, संजीव निराला, मो आलम समेत अन्य कई लोगों ने मार्च करते हुए कुलपति आवास पहुंच कर प्रदर्शन किया और कठोर कार्रवाई करने की मांग की।
Be First to Comment