मुजफ्फरपुर: तिरहुत रेंज के आईजी शिवदीप लांडे ने सभी चार जिलों की अप’राध की समीक्षा की। यह समीक्षा एसएसपी कार्यालय में की गई। उन्होंने रूटीन अप’राध, साइबर अप’राध और भू मा’फिया द्वारा संगठित अप’राध को अलग अलग नजरिए से वर्गीकृत किया।
पुलिस महानिरीक्षक शिवदीप लांडे ने कहा कि मुजफ्फरपुर में संगठित अपराध फिलहाल नहीं चल रहे हैं. भू- माफियाओं का एक रैकेट है जो यहां सक्रिय है. इसको लेकर सीडीपीओ स्तर पर स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि अगर भू माफियाओं से किसी भी पुलिस पदाधिकारी का आंतरिक या बाह्य संबंध पाया जाता है तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।

बता दें कि तिरहुत रेंज के आईजी शिवदीप लांडे ने पदभार ग्रहण करते हुए कहा था कि मुजफ्फरपुर में संगठित अप’राध को खत्म करने पर फोकस रहेगा। मुजफ्फरपुर के साथ वैशाली, शिवहर व सीतामढ़ी में भी क्रा’इम कंट्रोल फोकस रहेगा. अब यहां से काम करने का सिलसिला शुरू हुआ है. उनका फोकस हमेशा क्रा’इम कंट्रोल पर रहा है।
Be First to Comment