Press "Enter" to skip to content

बीआरएबीयू मुजफ्फरपुर के उर्दू इकाई में विदाई सह सम्मान समारोह का हुआ आयोजन 

बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर बिहार यूनिवर्सिटी मुजफ्फरपुर के उर्दू ईकाई में विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ अशरफ इमाम की अध्यक्षता में जूनियर छात्र-छात्राओं द्वारा पीजी के सीनियर छात्र छात्राओं का विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया।बीते कई वर्षों से लगातार विभाग द्वारा परंपरागत तौर पर पीजी पास छात्र-छात्राओं को विदाई दी जाती हैं।

इसी कड़ी में सोमवार को बीआरएबीयू मुजफ्फरपुर के उर्दू इकाई में विदाई समारोह आयोजित किया गया।जहां सर्वप्रथम समारोह का शुभारंभ सादिया सना ने कुरान की तिलावत से किया तो वहीं मंच का संचालन हाफिज मोहम्मद अशरफ ने किया।

 

विशिष्ट अतिथि के रूप में आरडीएस कॉलेज की प्राचार्या सह यूनिवर्सिटी की सीसीसीडी अमिता शर्मा के आगमन पर एचओडी प्रो डॉ अशरफ ईमाम ने उन्हे शॉल एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।साथ ही,  समारोह में जूनियर छात्र छात्राओं ने अपने सीनियर को मेडल से सम्मानित किया।छात्र छात्राओं ने अपनी मीठी और सुरीली आवाज में हम्द, नात सना पढ़ी तो वहीं कुछ बच्चो ने एक से बढ़कर एक शेरो शायरी की और नज़्म भी पढ़े। समारोह में धन्यवाद ज्ञापन सादिया सना ने किया।मौके पर सीनियर छात्र छात्राओं में राशिद रेजा, राशिद अली, आजाद, इशहाक, राहत, सबिहा, गुलफशा, आस्फा, सबा, जुगनू, सनोवर,सीमा, नूर जहां,तसनीम फातमा तो वहीं जूनियर छात्र छात्रा में जवाहर अशरफ,सादिया सना,चांदनी, राफिया, फौजिया, नाहिदा, तलअत ,सना, इरशाद,जिलानी,आजाद सहित काफी संख्या में छात्र छात्रा मौके पर मौजूद थे।

 

 

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *