Press "Enter" to skip to content

पीएम मोदी ने बेंगलुरु में तेजस फाइटर जेट में भरी उड़ान, सामने आईं तस्वीरें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कर्नाटक स्थित बेंगलुरु एयरबेस से काफी दिलचस्प अंदाज में तेजस फाइटर प्लेन में उड़ान भरी। इसके साथ ही पीएम मोदी ने बेंगलुरु में ‘मेक इन इंडिया’ के तहत मल्टी-रोल फाइटर जेट को मंजूरी दी है। तेजस से उड़ान भरते पीएम मोदी की तस्वीरें सामने आई हैं।

पीएम मोदी ने तेजस फाइटर जेट में भरी उड़ान - News Nation

उन्होंने तेजस की मैन्यूफैक्चिरिंग हब का निरीक्षण किया है। पीएम मोदी ने लिखा,  “मैं आज तेजस में उड़ान भरते हुए अत्यंत गर्व के साथ कह सकता हूं कि हमारी मेहनत और लगन के कारण हम आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में विश्व में किसी से कम नहीं हैं. भारतीय वायुसेना, DRDO और HAL के साथ ही समस्त भारतवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं.’

Pm Modi On Tejas:प्रधानमंत्री मोदी ने तेजस लड़ाकू विमान में भरी उड़ान; Hal  की फैसिलिटी का दौरा भी किया - Pm Narendra Modi Takes Sortie On Tejas  Aircraft In Bengaluru, Karnataka -

दरअसल, प्रधानमंत्री का ‘मेक इन इंडिया’ पर विशेष जोर है। भारत सरकार ने देश की रक्षा तैयारियों को बढ़ाने और स्वदेशीकरण के लिए कई कदम उठाए हैं, तेजस इनमें से एक है। इस विमान का पहला संस्करण साल 2016 में वायु सेना में शामिल किया गया था। फिलहाल वायु सेना के 2 स्क्वाड्रन, 45 स्क्वाड्रन और 18 स्क्वाड्रन, LCA तेजस के साथ पूरी तरह से परिचालन में हैं।

Prime Minister Modi flew in Tejas fighter jet, PM reached Bengaluru airbase  | कहा- गजब का एक्सपीरियंस था, देश की स्वदेशी क्षमताओं पर भरोसा और बढ़ा -  Dainik Bhaskar

 

भारत सरकार ने 83 एलसीए एमके 1ए विमानों की डिलीवरी के लिए 36,468 करोड़ रुपए का ऑर्डर एचएएल को दिए हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि फरवरी 2024 तक इसकी डिलीवरी शुरू हो जाएगी। बताया जा रहा है कि एलसीए तेजस के अपडेटेड वर्जन, एलसीए एमके 2 के विकास के लिए 9000 करोड़ रुपए से अधिक की मंजूरी दी गई है।

Share This Article
More from NationalMore posts in National »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *