मुजफ्फरपुर जिले के सिकंदरपुर मुक्तिधाम शमशान घाट स्लम बस्ती में एक प्रयास मंच द्वारा बच्चों के बीच शिक्षा जागरूकता अभियान के तहत पठन सामग्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां मंच के संस्थापक संजय रजक ने अपना 27 वां जन्मदिवस बच्चों के साथ केक काटकर और पठन सामग्री का वितरण कर मनाया।
संजय रजक ने कहा कि शिक्षा के बिना मनुष्य का जीवन अधूरा है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति का शिक्षित होना जरूरी है और शिक्षित व्यक्ति ही राष्ट्र निर्माण में सहयोग कर सकते हैं। साथ ही कहा जाता है कि बच्चे देश का भविष्य हैं तो ऐसे में बच्चों को शिक्षित करने के लिए सभी लोगों को आगे आना होगा और मंच का भी यही उद्देश्य हैं कि सब पढ़े, सब बढ़े।
एक प्रयास मंच लगातार शहर में शिक्षा जागरूकता के लिए स्लम बस्ती, जरूरतमंद बच्चों के बीच पठन सामग्री, नाटक, लोकगीत के द्वारा जागरूक करने का कार्य करता हैं। जिससे सभी बच्चे पढ़े और अपने साथ अपने परिवार समाज का नाम रोशन कर सकें। मौके पर कुंदन मल्लिक, शिवा, लक्ष्मी, सोनू, उपस्थित रहे।
Be First to Comment