केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटे में भारत के भीतर कोरोना संक्रमण के 18 हज़ार 653 नये मामले सामने आये हैं और507 लोगों की कोविड-19 से मौत हुई है.
मंत्रालय के अनुसार, अब तक 17 हज़ार 400 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है.
देश में अब तक कोरोना संक्रमण के पाँच लाख 85 हज़ार 493 मामले दर्ज किये गए हैं जिनमें से दो लाख 20 हज़ार 114 सक्रियमामले हैं, जबकि तीन लाख 47 हज़ार 979 लोग उपचार के बाद पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.
इंडियन काउंसिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च ने बताया है कि मंगलवार को कोविड-19 के दो लाख 17 हज़ार 931 सैंपल भरे गए और 30 जून तक 86 लाख 26 हज़ार 585 सैंपल जाँचे गए हैं.
मुंबई में इस वर्ष नहीं होगा ‘लालबागचा गणेशोत्सव‘
कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए मुंबई के नामी लालबागचा राजा गणेशोत्सव मण्डल ने निर्णय लिया है कि इस वर्षगणेशोत्सव का आयोजन नहीं किया जायेगा. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार मण्डल के पदाधिकारियों ने कहा है किगणेशोत्सव की जगह पर एक ब्लड और प्लाज़्मा डोनेशन कैंप लगाया जाएगा.
Be First to Comment