पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की ओर से शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद से ही कई अभ्यर्थियों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराई थी। दर्जनों अभ्यर्थियों ने बीपीएससी दफ्तर के बाहर भी प्रदर्शन किया था। इस बीच राज्य के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने गुरुवार को अपने सरकारी आवास पर अदालत लगाकर इन अभ्यर्थियों की शिकायतों को सुना। इस दौरान जीतन राम मांझी ने पटना के गांधी मैदान में शिक्षक नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम को सरकारी इवेंट करार दे दिया। बता दें कि आज गांधी मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 25 हजार नव नियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटेंगे।
वहीं जीतन राम मांझी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि आज पटना में दो बड़े कार्यक्रम होंगे, एक कार्यक्रम सरकारी इवेंट” होगा जहां बिहारियों को दरकिनार कर नियुक्ति पत्र बांटी जाएगी। दूसरा कार्यक्रम HAM करेंगे, जिसमें बिहार, बिहारियत और बिहार के भविष्य को लेकर शिक्षक अभ्यर्थी अदालत लगाई जाएगी। वैसे जनता ने हमेशा HAM की बात सुनी है।
गौरतलब है कि बीपीएससी की ओर से जारी शिक्षक भर्ती परीक्षा के रिजल्ट को लेकर जीतन राम मांझी लगातार हमला बोल रहे हैं। मांझी ने आरोप लगात हुए कहा है कि जो एक लाख 20 हजार 336 शिक्षकों की नियुक्ति हुई है उसमें गड़बड़ी हुई है। हम प्रमुख ने शिक्षक नियुक्ति में घोटाले का आरोप लगाते हुए जॉब फॉर मनी को लेकर बीपीएससी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र भी लिखा था। मांझी ने कहा था कि लैंड फॉर जॉब और मनी फॉर जॉब के तहत नौकरी दी जा रही है।
Be First to Comment