पटना: बिहार की राजधानी पटना में सैदपुर नहर के ऊपर सड़क निर्माण के लिए नाला जीर्णोद्धार का सीएम नीतीश कुमार ने शनिवार को शिलान्यास किया। सैदपुर नाले पर सड़क बनने से लोगों को बेहतर सुविधा मिलेगी। सड़क निर्माण और नाला जीर्णोद्धार होने लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी और शहर की यातायात व्यवस्था भी सुव्यवस्थित और सुगम हो सकेगी।

बताया गया कि सैदपुर नाले के ऊपर सड़क निर्माण को लेकर पथ निर्माण और नगर विकास विभाग दोनों राजी हैं. इस पर सड़क निर्माण का कार्य पथ निर्माण विभाग कराएगा. सड़क निर्माण की लागत करीब 270 करोड़ रुपये होगी। सैदपुर नाले पर सड़क निर्माण से लाखों लोगों को आवगमन में राहत मिलेगाी. इस नाले पर इस सड़क निर्माण का प्रस्ताव कई सालों से लटका हुआ था।

आज सीएम नीतीश कुमार कई कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और लोगों को उनके आदर्शों पर चलने की सलाह दी. इसके अलावा गांधी मैदान पहुंच कर मुख्यमंत्री ने नगर विकास विभाग के निगरानी कमांड कंट्रोल सिस्टम का भी उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि “पटना पूरी तरह से हाईटेक सुविधाओं से लैस होगा”.
Be First to Comment