पटना: पटना सहित राज्य के अधिकतर जिलों में रविवार को उमस भरी गर्मी का असर रहा। वहीं पटना में देर रात दस बजे मूसलाधार बारिश शुरू हुई जो करीब आधे घंटे तक जारी रही। इस 24 मिमी बारिश हुई। सोमवार और मंगलवार को पटना समेत राज्य के अधिकतर जिलों में बारिश होने का अनुमान है। कुछ जगहों पर दोपहर बाद बारिश की तीव्रता बढ़ सकती है। पटना में उमस रहेगी।
रविवार को पटना में भी सुबह से ही उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान किया। दोपहर दो बजे के आसपास आसमान में आंशिक बादल दिखे। इसके बाद रात दस बजे से राजधानी में बारिश मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। इससे पहले रविवार की सुबह तक बिहटा में 24 मिमी बारिश दर्ज की गई। मौसमविदों के मुताबिक पिछले दो दिनों में मानसूनी बादलों की सक्रियता बढ़ने के बावजूद राज्य में 27 प्रतिशत बारिश की कमी बनी हुई है। अगर ऐसे ही बारिश हुई तो कमी पूरी हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार मानसून तरफ रेखा अभी हिमालय की तलहटी से होकर गुजर रही है। साथ ही बंगाल की खाड़ी की ओर एक कम दबाव का क्षेत्र विकसित हो रहा है। इसके प्रभाव से राज्य में नमी का प्रवाह बढ़ा है। इससे गरज तड़क वाले बादलों की उपस्थिति बढ़ी है। तापमान और नमी का प्रवाह बढ़ने से कुछ जगहों पर वज्रपात की घटनाएं संभावित है। हालांकि, फिलहाल राज्य में कहीं भी भारी बारिश की स्थिति बनती नहीं दिख रही है।
कहां हुई कितनी बारिश
पश्चिमी चंपारण के सिकटा में 102.4 मिमी, शिवहर के पिपराही में 91.2 मिमी, खगड़िया के बेलदौर में 86.4 मिमी, जमुई के चकाई में 85.2 मिमी, मधेपुरा के कुमारखंड में 72.2 मिमी, मुजफ्फरपुर के साहेबगंज में 51.4 मिमी, बांका के कटोरिया में 42.2 मिमी, मधेपुरा के मुरलीगंज में 38.8 मिमी, भोजपुर के संदेश में 37.2 मिमी, सुपौल के छातापुर में 32.4 मिमी, पटना के बिहटा में 26.2 मिमी, समस्तीपुर के पूसा में 28.2 मिमी व वैशाली में 31.4 मिमी बारिश
Be First to Comment