पटना: किसान अब पारंपरिक खेती छोड़कर बागवानी की तरफ आकर्षित हो रहे हैं। दरअसल बागवानी की खेती से कम समय में ज्यादा मुनाफा हो रहा है। खास बात ये है कि इसे बढ़ावा देने के लिए सरकार बंपर सब्सिडी देती है। इसी क्रम में बिहार की राज्य सरकार एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत गेंदा फूल की खेती करने पर 70 प्रतिशत तक का अनुदान दे रही है।
बिहार सरकार बागवानी की खेती को बढ़ावा देने के लिए 70 प्रतिशत सब्सिडी देती है। इसके लिए प्रति हेक्टेयर फूलों की लागत 40 हजार रुपये तय की गई है यानी फलों के अलावा अगर किसान गेंदे की खेती करता है तो उसे 28 हजार रुपये अनुदान के तौर पर मिलेंगे। गेंदे की फूल की खास बात ये है कि ये 45 से 60 दिनों में तैयार हो जाती है। इसके अलावा ये फूल बाहरमासी होता है। किसान सालभर में इसकी तीन बार खेती कर सकते हैं। त्योहारों के समय इसकी डिमांड बढ़ जाती है।
इस योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिए किसान कृषि विभाग के उद्यान निदेशालय की ऑफिसिअल वेबसाइट https://horticulture.bihar.gov.in/ पर जा सकतें। वहीं योजना के लिए इसी वेबसाइट के जरिए आवेदन भी कर सकते हैं।
Be First to Comment