माहवारी मतलब पीरियड्स महिलाओं एवं बच्चियों में होने वाली एक प्राकृतिक क्रिया है। जिसके बारे में जानना हर बढ़ती उम्र की लड़की के लिए ज़रूरी है। लेकिन आज भी काफ़ी युवा लड़कियों को इस क्रिया के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध नहीं हैं। जो ऐसे समय में होने वाले शारीरिक और मानसिक बदलावों को अपनाना और भी कठिन बना देता है।
माहवारी के हर पहलू को करीब से बताने के लिए मारवाड़ी युवा मंच मुजफ्फरपुर संस्कृति शाखा द्वारा आज शुक्रवार को अंडीगोला स्थित स्थानीय रमेश रानी अग्रवाल बालिका उच्च विद्यालय में मारवाड़ी समाज की बेटी डॉक्टर स्तुति अग्रवाल( एमबीबीएस) के साथ महावारी जागरूकता कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चियों की माहवारी से संबंधित परेशानियों एवं कई तरह के भ्रम का भी समाधान किया गया।शाखा अध्यक्षा प्रीति अग्रवाल ने डॉक्टर स्तुति अग्रवाल को सम्मान पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम संयोजिका स्वीटी अग्रवाल द्वारा सभी बच्चियों के बीच सेनेटरी पैड का वितरण किया गया। कार्यक्रम में अध्यक्षा प्रीति अग्रवाल, शाखा मंत्री पूजा बरोलिया, कोषाध्यक्षा नेहा अग्रवाल ,पूर्व अध्यक्षा नीतू पालरीवाल, कोमल गोयंका,वर्षा चौधरी, दीपिका जाजोदिया, अंजलि पाल रेवाल मंजू अग्रवाल , मीडिया प्रभारी गरिमा अग्रवाल आदि सदस्यों की उपस्थिति रही।
Be First to Comment