मुजफ्फरपुर। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय ने नैड (नेशनल एकेडमिक डिपोजिटरी) पर रजिस्ट्रेशन को लेकर सख्ती शुरू की है। अब स्नातक में नामांकन लेने से पहले ही नैड पर ररजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य कर दिया है। इसके बाद ही कॉलेजों में नामांकन की प्रक्रिया होगी। एनएसडीएल के वेबसाइट पर जाकर विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। कॉलेजों को इस संबंध में पत्र भेजा जा रहा है।
नैड पर रजिस्ट्रेशन होने के बाद विवि की ओर से संबंधित विद्यार्थियों का प्रमाणपत्र वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। इससे विद्यार्थियों को फायदा यह मिलेगा कि कहीं भी वे ओटीपी की मदद से अपना प्रमाणपत्र डाउनलोड कर सकेंगे। इसके लिए रजिस्ट्रेशन के समय दिए गए मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा। उसकी मदद से नैड से प्रमाणपत्र ले सकेंगे। विवि की ओर से पिछले सत्र से ही इसे लागू करने की योजना थी, लेकिन इसपर सख्ती नहीं हाेने के कारण विद्यार्थियों ने इसपर रजिस्ट्रेशन ही नहीं कराया। ऐसे में अब नामांकन से पहले ही नैड को अनिवार्य कर दिया गया है।
Input:Jagran
Be First to Comment