पटना: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सोमवार को सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती परीक्षा-2022 का रिजल्ट जारी कर दिया। कुल 204 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है। इनमें सामान्य श्रेणी के 64, ईडब्ल्यएस के 20, ओबीसी के 58, एसएसी के 38 और एसटी के 24 अभ्यर्थियों का चयन अंतिम रूप से हुआ है। बिहार से लगभग दो दर्जन अभ्यर्थियों को सफलता मिली है। पटना के सगुना मोड़, दानापुर के रहने वाले प्रेम प्रांजल को ऑल इंडिया रैंक में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। प्रेम ने पहले प्रयास में यूपीएससी की सीएपीएफ-एसी की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है।
प्रेम प्रांजल ने दसवीं और बारहवीं की पढ़ाई केंद्रीय विद्यालय, दानापुर से की है। एनआईटी कुरुक्षेत्र से स्नातक (मैकेनिकल इंजीनियरिंग) की पढ़ाई की है। 2020 में निजी क्षेत्र में डेढ़ साल तक जॉब किया। जनवरी, 2022 में जॉब छोड़कर यूपीएससी की तैयारी शुरू की। पिता श्रीप्रकाश झा एसबीआई में असिस्टेंट मैनेजर पद से सेवानिवृत हैं। मां विभा रानी एसबीआई में डिप्टी मैनेजर के रूप में कार्यरत हैं।
वहीं टिकारी शहर के तिताईगंज मोहल्ला के रहने वाले निखिल कुमार द्विवेदी ने यूपीएससी की सीएपीएफ-एसी की परीक्षा में पास कर क्षेत्र का नाम रौशन किया है। निखिल को 94वां प्राप्त हुआ है। निखिल ने दसवीं और बारहवीं की पढ़ाई डीएवी, कैंट एरिया से तथा स्नातक की पढ़ाई बीएचयू से की है। निखिल के पिता संजीव कुमार द्विवेदी सीआईएसएफ से हवलदार पद से सेवानिवृत हुए हैं।
Be First to Comment