पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर केस दर्ज कराया गया है। उनके साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह समेत कई बड़े पुलिस और प्रशासन के पदाधिकारियों को अभियुक्त बनाया गया है। बीजेपी महिला मोर्चा अध्यक्ष लाजवंती झा समेत एक दर्जन लोगों ने पटना सिविल कोर्ट में मुकदमा दायर किया है। आरोप है कि विधानसभा मार्च के दौरान इन्हीं अभियुक्तों ने आदेश देकर बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कराया और जमकर उनकी पिटाई की गई।
13 जुलाई को पटना में विधानसभा मार्च के दौरान भाजपा और कार्यकर्ताओं पर पुलिस द्वारा ला’ठीचार्ज का मामला पटना कोर्ट में पहुंच गया है। इस मामले में सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह को अभियुक्त बनाया गया है। मुकदमे में इन सभी को ला’ठीचार्ज के लिए जिम्मेदार मानते हुए कोर्ट से उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है।
बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष और परिवादी लाजवंती झा ने बताया कि सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव द्वारा आदेश देकर बीजेपी के नेताओं, कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कराया गया जो मानवीय है। 13 जुलाई को शांतिपूर्ण तरीके से गांधी मैदान से विधानसभा की ओर भाजपा के नेता-कार्यकर्ता जा रहे थे। बीच में जानबूझकर रोका गया और साजिशन उन पर जा’नलेवा ह’मला किया गया। हमले में विधायकों, सांसदों और पूर्व मंत्रियों को भी पुलिस वालों ने नहीं छोड़ा। पुलिस का कोई जवान यह नहीं कर सकता जब तक ऊपर का आदेश नहीं हो। इस मामले में सरकार उच्च पदस्थ पदाधिकारियों के आदेश पर ही काम हुआ।
पटना सिविल कोर्ट के अधिवक्ता राजेश कुमार ने कहा है कि मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में मुकदमा दायर हुआ है। एक दर्जन परिवादियों ने अपने अपने स्तर से केस किया है। सभी अभियुक्तों पर 307, 323, 324, 504, 506 आईपीसी के तहत केस दर्ज हुआ है इन पर जान मारने की नियत से हमला करने का आरोप लगाया गया है।
Be First to Comment