दरभंगा: दरभंगा में आज एक हाद’से मे चार लोगों की जा’न जाते जाते बच गई। कमला नदी के रिंगबांध से लुढ़कर एक बोलेरो नदी में जा गिरी। इस हा’दसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाई और बोलेरो पर सवार सभी चार लोगों को सुरक्षित बचा लिया और एक बड़ा हा’दसा होते होते टल गया। घट’ना जमालपुर थाना क्षेत्र के कोठराम गांव की है।
दरअसल, बोलेरो सवार लोग कही जा रहे थे। इसी दौरान कमला नदी के रिंग बाध के पास बोलेरो अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी। इस घ’टना के बाद वहां मौजूद लोगो ने हल्ला करना शुरू कर दिया। जिसके बाद लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने बिना देर किए नीचे उतर गए और आधे से अधिक डूब चुकी बोलेरो में फंसे चार लोगों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाल लिया। कहा जा रहा है कि अगर थोड़ी भी देर हुई होती तो बोलेरो के साथ साथ उसपर सवार चारों लोग नदीं में समा जाते।
उधर, घ’टना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस और प्रसासनिक अधिकारी पहुंचे हैं और जेसीबी की मदद से नदी मे गिरी बोलेरो को निकालने की कोशिश की जा रही है। बता दें कि मानसून की हो रही बारिश के कारण दरभंगा की हालत बदतर होती जा रही है। गुरुवार को पानी के तेज बहाव में कमलाबलान नदी पर बना एक डायवर्सन बह गया था। भारी बारिश के कारण दरभंगा शहर भी जलमग्न हो गया है और डीएमसीएच में भी पानी भर गया है।
Be First to Comment