Press "Enter" to skip to content

पटना: परिवार से अकेले रह रहे तीन लोगों की मौ’त, बद’बू आने के बाद हुआ खुलासा

पटना: आजकल समाज में रिश्तों का बिखराव इस तरह हो गया है कि मौ’त पर रोनेवाला भी कोई नहीं रहा. परिवार में हर कोई अकेला हो गया है, बच्चों के होते हुए माता पिता बेसहारा हो गए. तभी तो राजधानी पटना में तीन लोगों की मौ’त त’ड़प-त’ड़पकर हो गई और किसी को इसकी भ’नक तक नहीं लगी.  मौ’त का पता उनकी ला’श से दु’र्गंध आने पर पता नहीं चलता. सोचने वाली बात है कि आसपास के लोगों तक को इसका पता नहीं चला.

Three middle aged people living alone with family died in Patna dead bodies  started stinking - पटना में परिवार से अकेले रह रहे तीन अधेड़ों की मौत, शवों  से आने लगी थी

जब ला’श से दुर्गं’ध आने आने लगी तब जाकर पुलिस को खबर की गई. जिसके बाद पता चला कि वो नहीं रहे. दो मामले पटना के कंकड़बाग के हैं तो एक पटना सिटी का. पहला मामला पटना  के कंकड़बाग पीसी कॉलोनी का है जहां बुजुर्गों की मौ’त हुई. परिवार के बावजूद अकेले रह रह रहे थे, बताया जा रहा है कि मृ’तक बीमार थे और उनकी देखभाल करने वाला कोई नहीं था.

वही दूसरा मामला राजधानी के कंकड़बाग की पीसी कॉलोनी सेक्टर E का है जहां 48 साल के संजय सिंह रहते थे. वहां के थानेदार के अनुसार संजय मानसिक तौर पर बीमार थे. उनकी पत्नी भी उनसे अलग रहती थी. संजय का खुद का मकान था और वो थर्ड फ्लोर पर रहते थे. और दूसरे फ्लोर को उन्होंने किराए पर दे रखा था. जब श’व से बदबू आई तो किराएदारों ने ही पुलिस को फोन कर जानकारी दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उनके दरवाजे को तोड़ श’व को बाहर निकाला.

तीसरा मामला पटना सिटी के चौक थाना इलाके का है जहां के निवासी सुभाष प्रसाद, 58 साल का  का श’व उनके कमरे में मिला. श’व को पोस्टमार्टम के लिए NMCH भेजा गया. थानेदार के मुताबिक सुभाष की मौ’त करीब तीन दिन पहले ही हो गई थी. सोमवार को जब सुभाष के कमरे से दु’र्गंध आई तो मौ’त का पता चला. अब पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, जिससे मौ’त की वजह का सही पता चल सके.

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *