पटना: बिहार की राजधानी पटना में कोरोना संक्रमण से एक मरीज की मौत हो गई है। राज्य में करीब 8 दिनों के अंदर दूसरे मरीज की मौ’त कोरोना संक्रमण के कारण हुई है। हालांकि, राज्य में फिलहाल कोरोना की स्थिति काबू में है।
मिली जानकारी के अनुसार, पटना एम्स में भर्ती 60 वर्षीय एक वृद्ध की कोरोना से मौ’त हो गयी। मृ’तक का नाम दामोदर तांती है, जो मुंगेर जिले के निवासी थे। इन्हें सांस लेने में आ रही समस्या के बाद एम्स लेकर आये। जहां 27 अप्रैल को भर्ती किया गया जांच में मरीज कोविड पॉजिटिव पाया गया। इलाज के दौरान उनकी मौ’त हो गयी। वर्तमान में यहां दो मरीज कोविड वार्ड में भर्ती हैं, जिनका इलाज चल रहा है।
मालूम हो कि इससे पहले बिहार में कोरोना संक्रमण से पिछली मौत नौ मई को भागलपुर में हुई थी। मरीज को भागलपुर के मायागंज स्थित JLNMCH अस्पताल में गंभीर स्थिति में भर्ती कराया गया था। वो पीरपैंती के रहने वाले थे। भर्ती होने के बाद से ही, उन्हें आईसीयू में डाले जाने की जरूरत पड़ गयी थी। अस्पताल प्रबंधक सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि मरीज को सर्दी, खांसी व बुखार समेत अन्य परेशानियां थी। परिजनों ने बताया कि मरीज को पहले से भी कुछ परेशानी थी. बता दें कि इस बार कोरोना संक्रमण के भागलपुर जिले में भी बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हुए हैं।
आपको बताते चलें कि, राज्य में इस कोरोना संक्रमण लोगों रुप बदलकर लोगों की परेशानी का सबब बना हुआ है। अप्रैल और मई में बड़ी संख्या में लोग इसकी चपेट में आ चूके है। पटना एम्स के चिकित्सक डॉ रजनीश कुमार बताते हैं कि कई लोग सोचते हैं कि उन्होंने कोरोना वैकेसीन ले ली है, अब उन्हें कोई खतरा नहीं है, वो गलत सोचते हैं। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सतर्कता के साथ-साथ बेहतर खान पान व स्वस्थ्य जीवनशैली का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। मास्क और भीड़ वाली जगहों पर जानें से बचें। साथ ही, कोविड के लक्षण दिखने पर खुद से दवा न लें। अपने चिकित्सक से संपर्क करें।
Be First to Comment