मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर के बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय के तरफ से एक साथ कई पदों पर बने रहने को लेकर 7 कॉलेजो के प्रिंसिपल और प्रोफेसर के खिलाफ एक नोटिस जारी किया गया है। जिसमे में पूछा गया कि आखिर एक साथ कई पदों पर कैसे बने हुए हैं और इसका जवाब देने का आज आखिरी तारीख दी गई है।
बिहार विश्वविद्यालय ने राम दयालु सिंह कॉलेज की प्राचार्य डॉ अमिता शर्मा, महेश प्रसाद सिंह साइंस कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ नलिन विलोचन, रामेश्वर सिंह कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ अभय कुमार सिंह, एसआरएपी कॉलेज बारा चकिया के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ हरिनारायण ठाकुर, आरएसएस महिला कॉलेज सीतामढ़ी के प्राचार्य प्रो डॉ यूके चौधरी, जेवीएसडी कॉलेज बकुची के प्राचार्य और वीमेंस कॉलेज मोतिहारी के प्राचार्य समेत अन्य को विश्वविद्यालय में विभिन्न पदों पर कार्य करने को लेकर नोटिस जारी किया है।
बता दें कि इन सातों कॉलेज के प्राचार्य से इसलिए कारण पूछा गया है कि किस प्रकार प्राचार्य के पद पर रहते हुए सीनेटर के साथ-साथ विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष के पद पर भी बने हुए. इन सभी को दोनों पदों में से किसी एक पद का त्याग कर 6 मई तक जवाब मांगा गया है। इसको लेकर कुलसचिव डॉ आरके ठाकुर ने बताया कि नोटिस जारी किया गया है. इसके अलावा सातों से जवाब भी मांगा गया है।
Be First to Comment