मुजफ्फरपुर न्यूज़ के चीफ रिपोर्टर, अरुण कुमार:-
मुजफ्फरपुर: होली पर्व व बिहार दिवस को मद्देनजर नज़र रखते हुए विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर शहर के शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में एसएसपी राकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस की छापेमारी की गयी। बड़ी संख्या में जेल पहुंची पुलिस की टीम ने सभी वार्डों की सघन तलाशी की। जिससे कैदि’यों के बीच हड़कंप मच गया। वरीय अधिकारियों के निर्देश पर परीक्षयमान आईपीएस अधिकारी एवं एसडीओ के नेतृत्व में छापेमारी की गई। इस दौरान जेल में बंद कुख्यातों के वार्डों को भी खंगाला गया। जिलाधिकारी के दिशा निर्देश पर एसएसपी राकेश कुमार, एसडीओ पूर्वी कुंदन ज्ञान प्रकाश सहित जिले के सभी थाना पुलिस की गाड़ियां अहले सुबह 5 बजे से ही मुजफ्फरपुर जेल पहुंच छापेमारी की। चार घंटे तक चली छापेमारी के दौरान कोई भी आपत्तिजनक समान बरामद नहीं किया जा सका। अनुमंडलाधिकारी पूर्वी ज्ञान प्रकाश ने बताया कि यह एक रूटीन छापेमारी है, जो वरीय पदाधिकारियों के आदेश पर चलाई गई हैं, छापेमारी के दौरान कोई भी आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद नहीं की गई हैं। यह माना जा रहा हैं कि आ’पराधिक घट’नाओं के तार कहीं न कहीं जेल से जुड़ते रहे हैं और जेल में बंद कई कुख्यात अप’राधी जेल से ही शहर में अप’राध संचालन का कार्य करते हैं।
लगभग चार घंटे चली छापेमारी के दौरान एसएसपी राकेश कुमार, अनुमंडलाधिकारी पूर्वी ज्ञान प्रकाश के साथ-साथ प्रोबेशनल आईपीएस अधिकारी, डीएसपी टाउन राघव दयाल समेत शहरी थाना के सभी थानाध्यक्ष और पुलिस बल मौजूद थे।
Be First to Comment