पटना: बिहार के पर्यावरण मंत्री और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अक्सर अपने अंदाज के कारण सुर्खियों में रहते हैं। तेज प्रताप का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो साइकिल चला रहे हैं और बैकग्राउंड में एक गाना बज रहा है। ई तो सीएम होइए, ऊपर पीएम होइए। जिसका मतलब है कि इस बार सीएम होंगे, और फिर पीएम होंगे। जिसके कई अर्थ निकाले जा रहे हैं। कुछ लोग इसे तेज प्रताप की महत्वाकांक्षा बता रहे हैं तो कई लोग इसे नीतीश कुमार के उत्तराधिकारी तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ाने वाला करार दे रहे हैं।
तेज प्रताप यादव ने साइकिल से जाते हुए वीडियो के साथ-साथ कैप्शन में एक संदेश भी दिया है। उन्होने लिखा- ‘रातों-रात सफलता जैसा कुछ नहीं होता, कोई शॉर्टकट नहीं होता। आगे बढ़ते रहने के लिए दृढ़ संकल्प और साहस की आवश्यकता होती है। वहीं, तेज प्रताप के इस वीडियो के बाद लोग अलग-अलग कयास भी लगाने शुरू कर दिए हैं।
चुनाव में सीधे सीएम और फिर देश का पीएम
तेज प्रताप यादव ने जिस वीडियो को शेयर किया, उसमें वे साइकिल चलाते नजर आ रहे हैं। बैकग्राउंड में एक गाना भी बज रहा हैं। गाने के बोल में सीएम और पीएम बनने की बात कही जा रही है। गाने के बोल हैं ‘अरे हमरा जनाता बबुआ जीएम होईहें…अरे ना ना इत डीएम होईहें हो…ए ललना हिंद के सितारा इत सीएम होईहें हो…ओहसे ऊपर पीएम होईहें हो…’ अंत में कहा जाता है कि यह बच्चा जीएम होगा, तब ही दूसरे ने कहा कि डीएम होगा तो तीसरे ने कहा न जीएम होगा न डीएम होगा, इस बार चुनाव में सीधे सीएम होगा। इसके बाद कहा जाता है कि सीएम क्या एक दिन देश का पीएम होगा।
जब सपने में आए थे मुलायम सिंह यादव
इससे पहले तेज प्रताप यादव ने सभी को तब हैरान कर दिया था। जब वह अपने ऑफिस जाने के लिए गाड़ी के बजाए साइकिल से चल दिए थे। और फिर साइकिल से ही वापस आवास पर लौटे थे। इस बीच उन्होने बताया था कि कि रात को उनके सपने में समाजवादी पार्टी के दिवंगत संरक्षक मुलायम सिंह यादव आए थे। उनसे संवाद के बाद साइकिल से ऑफिस जाने की ठानी। इससे पहले हाल ही में साइकिल से बिहार विधानसभा पहुंचे थे। और सभी से साइकिल चलाने की अपील की थी। और कहा कि साइकिल चलाने के बहुत फायदे हैं। पर्यावरण के साथ-साथ आदमी भी फिट रहता है।
Be First to Comment